बाराबंकी: उड़ीसा के मजदूर का मिला पुआल से ढका खून से लतपथ शव, वारदात के बाद ईंट भट्ठे पर मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। उड़ीसा प्रांत के मजदूर का खून से लतपथ शव पुवाल के ढेर में ढके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम दादौर स्थित चंदेल ब्रिक फील्ड पर उड़ीसा के दर्जनों मजदूर काम करते हैं। भट्टे के निकट स्थित ग्राम कांप फतेउल्लापुर के एक खेत मे सभी मजदूर झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रहकर ईट पथाई का कार्य  करते हैं।

मजदूरों ने बताया कि बीते बुधवार को सभी लोग ग्राम ददौरा मे मेला देखने गए थे। देर शाम सभी निवास स्थान पर वापस आ गए। लेकिन देर रात तक जब छोटू व प्रत्यूष नही आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी इस दौरान पास के एक बाग में लगे पुआल के ढेर में एक शव देखा गया।

cats

इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रत्यूष पुत्र बेलार निवासी ग्राम मांडो सीली वार्ड नंबर एक खटियार रोड थाना व जिला नुआपड़ा उड़ीसा के रूप में हुई है। जो ईट भट्टा पर कार्य करता था।

मजदूरों का कहना है कि प्रत्यूष अकेले रहता था साथ मेला देखने वह भी गया था जिसकी लाश मिली है और शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। मजदूरों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर साथ मे कार्य करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया गाँव के नरेंद्र ने तहरीर दी है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: बोलेरो से एयरपोर्ट जा रहे परिवार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, महिला समेत दो की मौके पर मौत, चार बेहद गंभीर

 

संबंधित समाचार