Hamirpur: चलती कार का डोर खुलने से दूल्हे के पिता व रिश्तेदार गिरे; पिता कानपुर रेफर, दुल्हन और दहेज के सामान के साथ बारात पहुंची अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मौदहा (हमीरपुर), अमृत विचार। तेज रफ्तार कार का डोर खुलने से दूल्हे के पिता और एक रिश्तेदार सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जिन्हें कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां से दूल्हे के पिता की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। रिश्तेदार का इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ दहेज का सामान और बाराती अस्पताल पहुंच गए।

महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के चांदीकला गांव के रहने वाले लालू के बेटे राजकुमार की बारात सिसोलर आई थी। रात में शादी की रस्में पूरी होने के बाद गुरुवार को दुल्हन की विदाई के बाद बारात वापस महोबा जा रही थी। पढ़ोरी अंडरपास के पास चार पहिया गाड़ी का डोर खुलने से दूल्हे के पिता लालू और महोबा जिले के ही बैहारी निवासी रिश्तेदार हिमांशु (12) पुत्र गयादीन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे के बाद दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। दूल्हे के पिता के घायल होने की सूचना से बारातियों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते दूल्हा-दुल्हन के साथ पूरी बारात और दहेज का सामान लदी गाड़ियां सरकारी अस्पताल पहुंच गईं। दूल्हे के पिता लालू की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया, जबकि घायल हिमांशु का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिजली संकट से परेशान किसानों का हल्लाबोल, एसडीओ कार्यालय के बाहर हंगामा, बोले- बिजली विभाग की वजह से खराब हो रहीं फसलें

 

संबंधित समाचार