नई मशीनों से कॉलेज में नहीं बल्कि सीधे कंपनियों में ही जाकर काम सीखेंगे ITI छात्र, टाटा कंपनी से आईटीआई अलीगंज का हुआ करार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

छात्रों को मिलेगी पेड इंटर्नशिप

लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय आईटीआई अलीगंज के छात्र अब सीधे कंपनियों में प्रायोगिक कार्य करेंगे। इसके लिए आईटीआई अलीगंज और टाटा कंपनी के बीच समझौता हुआ है। आईटीआई अलीगंज में पढ़ाई करने के बाद छात्रों को 6 माह के लिए टाटा कंपनी के विभिन्न ट्रेड में भेजा जाएगा जहां वह सीधे मशीनों से ही सीखेंगे। इस दौरान छात्रों को कंपनी उचित मानदेय भी देगी साथ ही प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी प्राप्त होगा। इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को टाटा कंपनी में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध हो सकते हैं।

राजकीय आईटीआई के एमए खान बताते हैं कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में तकनीक लगातार अपडेट हो रही है। संस्थान जिन मशीनों का प्रयोग कर छात्रों को प्रशिक्षित करता है वह मशीनें तकनीक के अपग्रेड होने से कंपनी में जाकर बदल जाती है। इसके अलावा लगातार मशीनों का क्रय करना भी महंगा होता है। ऐसे में आईटीआई अलीगंज के छात्रों को सीधे कंपनियो से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सैद्धांतिक पढ़ाई करने के बाद वह प्रयोगात्मक के लिए कंपनियों में जाएंगे। इसे लेकर टाटा मोटर कंपनी से एमओयू हुआ है जिसमें कंपनी छात्रों को प्रशिक्षण का अवसर देने के साथ उनको उचित मानदेय भी देगी।

टाटा में प्रशिक्षण से छात्रों को प्लेसमेंट में होगा लाभ

एमए खान बताते हैं कि टाटा कंपनी में छात्रों के प्रशिक्षण से उनकी प्रोफाइल भी अच्छी हो जाती है। कुछ कंपनियां ऐसी है जैसे टाटा, मारुति या टीवीएस जिसमें प्रशिक्षण करने के बाद छात्रों का सीवी मजबूत हो जाता है और दूसरी कंपनियां हाथोंहाथ ले लेती हैं।

यह भी पढ़ेः माफी न मांगी तो हो सकता है लखनऊ विश्वविद्यालय से निष्कासन, छात्रों ने गढ़ा नारा... ''ऐसे प्रोफेसरों से हमें चाहिए आजादी''

संबंधित समाचार