Noida Encounter: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। जिले में थाना सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना का आधार पर तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त, जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मोजर बीयर गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है। 

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। उनके अनुसार, खुद को घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस गोली चलाई। अवस्थी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बिट्टू उर्फ प्रवेश पुत्र ज्ञान सिंह तथा गोलू जाटव पुत्र हरगोविंद प्रसाद के पैर में गोली लग गई। 

उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय बिट्टू गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है। गोलू की उम्र भी 24 साल है और वह जिला महोबा का निवासी है। अवस्थी ने बताया कि एक बदमाश नवीन पुत्र उधम सिंह मौके से भाग गया था जिसे पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया। 

उन्होंने बताया कि तीनों के पास से दो पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, एक देसी तमंचा, एक थार जीप, एक स्कॉर्पियो कार और एक बलेनो कार बरामद की गई है। उनके मुताबिक, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश लूटपाट और चोरी करते हैं। बिट्टू के ऊपर पूर्व में 10 मुकदमे दर्ज है। गोलू के ऊपर पूर्व में सात तथा नवीन के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं।  

संबंधित समाचार