Kanpur: सिविल लाइंस में सीवर भराव होगा खत्म, म्योर मिल नाले को क्रास कराने के लिए बनेगा आरसीसी चैनल, 92.24 लाख का प्रोजेक्ट स्वीकृत
कानपुर, अमृत विचार। अंबा नर्सिंग होम व सिविल लाइंस में सीवर का जलभराव जल्द रुकेगा। 92.24 लाख रुपये से म्योर मिल नाले को क्रास कराने के लिये आरसीसी चैनल बनेगा। जलनिगम ग्रामीण की ओर से बनाए गये प्रोजेक्ट को नगर निगम ने स्वीकृत कर दिया है। महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से सीवर लाइन के लिए धनराशि आवंटित कर दी है, डेढ़ माह में सीवर लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद यहां सीवर भरने की समस्या हमेशा के लिये खत्म होगी।
सिविल लाइंस स्थित अंबा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव की समस्या बनी हुई है। स्थल पर जेएनएनयूआरएम योजना के तहत 1600 मिमी. व्यास की आरसीसी सीवर लाइन बिछायी गयी थी। सीवर लाइन अंबा नर्सिंग होम के सामने से बह रहे म्योर मिल नाले को वर्ष 2012 में योजना के तहत क्रास नहीं किया गया था। जिस कारण इस स्थान पर सीवर लाइन में गैप था। सीसामऊ नाला पर वर्ष 2019 में एसपीएस के निर्माण के समय, सीसामऊ नाले से निकलने वाला पानी इस लाइन से जाजमऊ भेजा जाना था। लेकिन सीवर लाइन में गैप होने के कारण सीवेज को जाजमऊ नहीं भेजा जा सका।
2019 अर्धकुंभ के दौरान सीवर लाइन को शुरू करने के लिए 800 मिमी व्यास की 2 सीवर लाइन और 450 मिमी व्यास की एक सीवर लाइन बिछाई गई थी। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में सीवेज में बहने वाला पानी ज्यादा होने के कारण पीक आवर्स में पानी ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए ही 1600 मिमी. व्यास का आरसीसी चैनल का निर्माण 92.24 लाख से किया जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार और जलकल जीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि डेढ़ माह के भीतर सीवर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नाला सफाई में मांगा सहयोग
महापौर ने कहा कि नालों व फुटपाथ अतिक्रमण हटाने के लिए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। मैं, शहरवासियों से अपील करती हूं कि सहयोग करें ताकि इस बार बरसात का पानी न भर सके। जूही खलवा पुल पर बरसाती पानी भरने के सवाल पर महापौर ने कहा कि वहां मोटरें चालू हालत में कर दी जायेंगी। दोनों ओर से ढाल है इसलिये जलभराव होगा। लेकिन कम समय में पानी निकल लाये ध्यान रखा जा रहा है। बरसात हुई तो दोनों ओर से बैरीकेडिंग कर दी जायेगी। कहा कि कुछ चीजें भगवान पर छोड़ देनी चाहिये।
