रामपुर: सांड ने किसान को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: मिलक थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा में खेत पर जा रहे किसान को सांड ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव रहपुरा निवासी मेवाराम उम्र 60 वर्ष पेशे से किसान है। वह गुरुवार दोपहर को पैदल ही खेत पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए सांड ने किसान को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए थे। उसके बाद सभी लोगों ने किसी तरह से सांड को वहां से भगाया।

घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात को उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सांड लोगों के लिए बन रहे मौत का कारण
जगह-जगह हाईवे पर बैठे आवारा पशु लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। लोगों का घरों से निकलना तक दुश्वार हो गया है। कई बार अचानक से हाईवे पर वाहन के आगे पशु आ जाने के कारण हादसे हो जाते हैं। इसके अलावा सांड जंगलों में भी टहलते रहे हैं।

खेतों पर पहुंचने पर सांड किसानों के ऊपर हमला कर देते हैं। मृतक किसान ने अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ा है। जिसमें एक की शादी हो गई है। दो बेटियां शादी के लिए रह गई है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: वसूली को गई राजस्व टीम से बदसलूकी, पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर छोड़ा

संबंधित समाचार