Kannauj: बचपन स्कूल के एमडी, उनकी बहू समेत अज्ञात पर रिपोर्ट, प्रधानाचार्य ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, बोले- एमडी से जान का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

तिर्वा, कन्नौज, अमृत विचार। स्कूल के एमडी (प्रबंध निदेशक) से भयभीत हुए प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
     
कानपुर देहात के हिसबा गांव निवासी कस्बे के बचपन स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बचपन स्कूल के प्रधानाचार्य पद पर काम करता है और स्कूल कैंपस में निवास करता है। स्कूल दिसंबर में जिलाधिकारी के द्वारा कुर्क किया जा चुका है। स्कूल की बीएसए की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। स्कूल के एमडी अखिलेश कुमार ने अपनी बहू पूजा शुक्ला को विद्यालय में अनाधिकार रूप से सेवायोजित कर दिया। 

वह पढाने आने लगी। जब उसने जानकारी जुटाई तो एमडी धमकी देने लगे। उसने एमडी द्वारा धमकी देने के साथ बहू को समायोजित करने की शिकायत बीएसए व सीओ सिटी से भी की है। प्रधानाचार्य ने एमडी पर आरोप लगाया कि उनसे उसे जान का खतरा बना हुआ है। इनको सरंक्षण देने वाला अन्य कोई और है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा, कुराबंदी के लिए किसान से लिए थे चार हजार रुपये

 

संबंधित समाचार