वैन चालक ने एलकेजी की छात्रा को किया बैड टच : बच्ची के नाजुक अंगों पर मिले चोट के निशान,मेडिकल कॉलेज रेफर
आरोपी वैन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ : एक निजी स्कूल की एलकेजी की छात्रा ने वैन चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत के बाद। पुलिस ने मासूम से बयान लिया तो पता चला कि उसके नाजुक अंगों पर चोट है। चोट होने से मासूम बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पंचायत कुंडा के एक मोहल्ले की चार वर्षीय बच्ची नगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर पहुंची तो परिजनों से ड्राइवर पर अभद्रता करने की बात कही। परिजन बालिका की बात सुनकर अवाक रह गए। बालिका को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने वैन ड्राइवर को बुलाया तो देखते ही बालिका ने कहा, इसी भैया ने अभद्रता की है। पुलिस बालिका को महिला चिकित्सक के पास ले गई तो उन्होंने उसके नाजुक अंगों पर चोट की बात बताई।
बालिका ने बताया कि छुट्टी होने पर वैन में लंच करते समय ड्राइवर ने हरकत की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर वैन चालक हनुमत नगर निवासी बबलू उर्फ शिव करन साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले की जानकारी स्कूल में दी गई। इसके बाद स्कूल से लेकर कोतवाली तक अफरातफरी मच गई। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ड्राइवर पर छात्रा से अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- One Nation, One Election : अलग-अलग चुनाव से जनता के धन-श्रम की होती है बर्बादी
