बाराबंकी : सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, एक घायल
बाराबंकी : कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को अलग अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। मृत महिला अंतिम संस्कार में शामिल होने अयोध्या से बाराबंकी आई थी।
जानकारी के अनुसार पहला हादसा कस्बा अंतर्गत दरियाबाद ओवरब्रिज पर हुआ। अयोध्या जनपद रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नयागंज की रहने वाली आरती देवी 60 अपने रिश्तेदार राहुल के साथ शुक्रवार को बाइक से बाराबंकी आई थीं, वह कोतवाली क्षेत्र के वीरगांव में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। दोपहर में दरियाबाद ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार वृद्धा आरती देवी व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने आरती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राहुल का इलाज जारी है।
दूसरे हादसे में रामदेव पुत्र स्व कामता प्रसाद ग्राम पूरे गनई मजरे दिलौना अपनी पान की गुमटी बन्द करके साइकिल से घर जा रहा था। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पार करते वक्त अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामदेव को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये सीएचसी बनीकोडर भर्ती कराया गया। गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई।
दो सीज, सात अवैध क्लीनिकों को बंद करने का नोटिस
स्वास्थ्य नोडल अधिकारी ने क्षेत्र के आधा दर्जनों निजी अस्पतालों व क्लिनिकों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो क्लीनिकों को सीज किया और अवैध रूप से संचालित सात क्लीनिक व अस्पताल को नोटिस जारी करते हुए तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य नोडल अधिकारी लव भूषण गुप्ता ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के रानीबाजार में संचालित दो झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी कर क्लीनिकों को सील किया।
साथ ही रानीबाजार चौराहे पर अनाधिकृत प्रतिष्ठान को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने रानीगंज में संचालित दो क्लीनिकों पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही एक क्लीनिक को सील किया, वहीं दूसरे को नोटिस जारी किया। सूरतगंज में संचालित शिवांशी हॉस्पिटल पर जांच के दौरान चिकित्सक नहीं पाए गए। झांझरा रोड बेल चौराहा सूरतगंज में संचालित सफीकुन निशा आरोग्य हेल्थ केयर अपंजीकृत पाया गया। छापेमारी के दौरान क्षेत्र के अवैध क्लिनिक व अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मच गया। तमाम झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें में बंद करके भाग खड़े हुए।
दो पक्षों में मारपीट से लगा लंबा जाम
बाराबंकी लखनऊ मार्ग पर शराब के नशे में धुत युवकों की कार सवार लोगों से तीखी बहस हो गई। इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसकी वजह से रोड पर भीषण जाम लग गया। सूचना मिलने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी लखनऊ मार्ग पर असैनी से हाईवे जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार की शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा कि कार में टच होने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गई। जिससे कुछ को चोटें भी आईं, विवाद सड़क पर होने की वजह से वाहनों का जाम लगने लगा जो और बढ़ता गया।
किसी ने इस विवाद की सूचना मोहम्मदपुर चौकी पुलिस को दी पर पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। तब तक काफी बखेड़ा खड़ा हो चुका था। जाम में फंसे नागरिक पुलिस की देरी को लेकर काफी परेशान हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर जाम छुड़वाया। मामूली विवाद में मारपीट की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर प्रमुख सचिव से मांगा हलफनामा
