कन्नौज में पुलिस ने किया ब्लाइंड ऑनर किलिंग का खुलासा: प्रेम-प्रसंग में बेटी को गला दबाकर मार डाला, पिता-भाई समेत तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। पड़ोस के लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग की बात परिजनों को नागवार गुजरी तो उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। यह हत्याकांड पिता ने अपने बेटे-भतीजे के साथ मिलकर अंजाम दिया। इतना ही नहीं, हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। 

इसके बाद ग्रामीणों को मृतका के आत्महत्या करने की सूचना दी। इसके बाद बेटी का अंतिम-संस्कार भी कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। तब मामला ऑनर किलिंग का निकला। इस पर पुलिस ने पिता-बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरा मामला खटिया थानाक्षेत्र के एक गांव का है।

एसपी विनोद कुमार ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गांव की रहने वाली युवती का दूसरे धर्म के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने कई बार इसका विरोध किया, बावजूद इसके युवती युवक से चोरी-छिपकर मिलती रहती थी। इसी बात से नाराज होकर पिता ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर बेटी की गलार दबका हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया। इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए बगैर अंतिम-संस्कार भी कर दिया। इधर, भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लकड़ी समेत अन्य सामान बरामद कर दिया। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। 

ये भी पढ़ें- उन नवजात को भी मिलेगा दूध, जिनकी मां दूर: Kanpur के जच्चा-बच्चा अस्पताल में शुरू की गई लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट

संबंधित समाचार