CM Yuva Udyami Yojana: युवाओं को उद्यमी बनाएगी UP सरकार, वित्तीय वर्ष में डेढ़ लाख का लक्ष्य तय 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत डेढ़ लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने इस दिशा में बैंकों से भी हाथ मिलाया है और मुख्यतः केंद्रीय बैंकों के साथ मिलकर युवाओं को इस अभियान में लाभान्वित किया जा रहा है।

इन बैंकों द्वारा अभियान के अंतर्गत पंजीकरण, आवेदन स्वीकृति व धनावंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और सभी बैंकों को बाकायदा निर्देश हैं कि लंबित आवेदनों के निस्तारण का एक उचित फ्रेमवर्क विकसित किया जाए तथा आवेदनों को तयशुदा वक्त में स्वीकृत किया जाए। 

इसके बाद धनावंटन की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए जिससे उद्यम की स्थापना में मदद मिले। इस कार्य की बाकायदा निगरानी हो रही है और खुद योगी भी राज्य में योजना के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति व उससे संबंधित पहलुओं की जानकारी लेते रहते हैं। 

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक में लक्ष्य, विस्तृत कार्ययोजना और अद्यतन स्थिति से जुड़े विभिन्न तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। 

इसमें प्रदेश में वित्त वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए वित्तवर्ष 2025-26 में लक्ष्य को बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। इसी क्रम में, प्रदेश में बैंकों के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़े : International Yoga Day : Lucknow University के योग उत्सव में शामिल होंगें कई राज्यों के योग विशेषज्ञ, आयुष मंत्रालय से मिली हरी झंडी

संबंधित समाचार