बाराबंकी: फरारा चल रहे आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला
कमरपुर सरैंया मार्केट में चोरी प्रकरण में
बाराबंकी, अमृत विचार। सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर सरैंया में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने मुठभेड़ में एक अन्य वांछित को दबोचा है। घायल को अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने इसके पास से बाइक, तमंचा आदि सामान बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना सतरिख पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी कि कमरपुर चौराहे के पास एक बिना नम्बर प्लेट की संदिग्ध मोटरसाइकिल आते हुए दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर अचानक मुड़कर जाटा-बरौली की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर ली। संदिग्ध व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी भेड़िहन पुरवा मजरे सिकन्दरपुर थाना सतरिख को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
इसके कब्जे से एक बाइक बिना नम्बर प्लेट, एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक स्मार्ट वाच, एक ब्लूटूथ बरामद किया गया। जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना सतरिख पर पंजीकृत चोरी के दो मुकदमों में वांछित था। पुलिस इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह शातिर बरामद हो चुकी कार से रेकी करने के पश्चात दुकानों, घरों को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
