रामपुर: NEET में शामिल होंगे 2664 अभ्यर्थी...सभी सेंटरों पर सीटिंग प्लान तैयार
रामपुर, अमृत विचार। नीट के लिए केंद्र व्यवस्थापकों ने शनिवार को सीटिंग प्लान कराया। रविवार को अपराह्न 2 बजे सांय 5 बजे तक नौ केंद्रों पर नीट होगा। नीट के लिए 2664 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि परीक्षा में लगाए सभी मजिस्ट्रेट समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वे गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराएं।
जिले में नौ केंद्रों पर होने वाली नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) 4 मई को जिले के 9 केंद्रों पर अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों ने शनिवार को सीटिंग प्लान कराया। राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज बालक की प्रधानाचार्य रचना चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज, राजकीय रजा इंटर कालेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज बालक एवं बालिका, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय इंटर कालेज सैजनी नानकार, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज काशीपुर और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीआरएपीएफ में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होगा। टेस्ट के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।
ये भी पढ़ें-रामपुर में बोले योगी के मंत्री-बस 2029 का इंतजार...फिर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को रहें तैयार
