बदायूं: बंदरों का आतंक बरकरार...अब जरीफनगर में छत से गिरकर गई युवक की जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। बंदरों की वजह से लगभग हर महीने किसी न किसी की मौत हो रही है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अब जरीफनगर क्षेत्र के गांव में बंदरों के हमले में छत से गिरे युवक की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर जल्लूनगर क्षेत्र में भी बंदरों का आतंक है। जो आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं। शनिवार रात गांव निवासी सोमवीर (40) पुत्र मोतीराम छत पर सो रहे थे। इसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया। सोमवीर ने बंदरों को भगाने का प्रयास किया लेकिन बंदर घुड़की देने लगे। वह बंदरों को भगाने के लिए उठे लेकिन बंदर हमलावर हो गए। जिसके चलते सोमवीर ने खुद को बचाने का प्रयास किया। वह बंदरों से बचने को पीछे हटते हुए दौड़े। 

इसी दौरान वह छत से नीचे जा गिरे। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जरीफनगर पुलिस गांव पहुंची। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने परिजन और ग्रामीणों से जानकारी की। गांव निवासी रामवीर ने बताया कि गांव में बंदरों का आतंक है। बच्चों को बाहर निकलने में डर लगता है। बंदर खेत से लौटते समय हमला कर देते हैं। थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण गमगीन हैं।

संबंधित समाचार