ईरान बंदरगाह विस्फोटः मरने वालों का आंकड़ा घटाकर हुआ 57, सुरक्षा चूक के लिए दो लोग हुए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तेहरान। ईरान ने रविवार को अपने मुख्य वाणिज्यिक बंदरगाह पर पिछले महीने हुए एक बड़े विस्फोट में मरने वालों की संख्या 70 से घटाकर 57 कर दी, जबकि राज्य टेलीविजन ने विस्फोट मामले में दो गिरफ्तारियों की सूचना दी।

अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने होर्मोज्गान प्रांत के मुख्य न्यायाधीश मोजतबा क़हरेमानी के हवाले से कहा कि 26 अप्रैल को शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट के अद्यतन आंकड़ों में 46 शव बरामद और पहचाने गए हैं तथा 11 लोग अभी भी लापता हैं।

क़हरेमानी ने कहा कि फोरेंसिक जांच में यह पता चलने के बाद कि अलग-अलग एकत्र किए गए कुछ शरीर के अंग एक ही व्यक्ति के थे, प्रारंभिक गिनती कम कर दी गई। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए एक विशेष कार्य समूह का गठन किया गया है। राज्य टेलीविजन ने रविवार को अलग से बताया कि विस्फोट मामले में एक सरकारी अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए तथा घटनास्थल पर खोज एवं बचाव कार्य रविवार को समाप्त हो गया।

अधिकारियों ने इस घटना के लिए सुरक्षा संबंधी चूक को जिम्मेदार ठहराया है। प्रांतीय संकट प्रबंधन वक्तव्य में सुरक्षा और निष्क्रिय बचाव उपायों का पालन करने में चूक का हवाला दिया गया, जबकि आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने पिछले सोमवार को कुछ लापरवाही का हवाला दिया था।

दक्षिणी होर्मोज़्गान प्रांत में स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह, ईरान का सबसे बड़ा समुद्री केंद्र है, जो देश के अधिकांश कंटेनर यातायात और कुल व्यापार के आधे से अधिक हिस्से को संभालता है।

यह भी पढ़ेः Kanpur Factory Fire: कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार