बहराइचः सरयू नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत, नदी पार कर मां से मिलने जा रहे थे दोनो भाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइच। बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नानपारा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी सगे भाई अनुज (नौ) और मनोज (छह) रविवार की शाम सरयू नदी के दूसरी ओर गेहूं काटने गई अपनी मां चांदनी से मिलने जा रहे थे। नदी पार करने के लिए वहां नाव नहीं थी तो दोनों ने तैरकर नदी पार जाने का फैसला किया और नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि वे डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने नदी में उतरकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी व कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। तहसीलदार ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों बच्चे नदी के दूसरी ओर मौजूद अपनी मां से मिलने के लिए नदी में उतरे थे, इसी दौरान डूब कर उनकी मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद दी जाएगी। 

यह भी पढ़ेः ईरान बंदरगाह विस्फोटः मरने वालों का आंकड़ा घटाकर हुआ 57, सुरक्षा चूक के लिए दो लोग हुए गिरफ्तार

संबंधित समाचार