लखनऊः 40 हजार से अधिक हेक्टेयर में होंगी खरीफ फसलों की खेती, 116.41 हजार मीट्रिक टन उत्पादन का सरकार ने रखा लक्ष्य
लखनऊ, अमृत विचार : जिले में इस बार 40,399 हेक्टेयर में खरीफ की फसलें की जाएंगी। कृषि विभाग ने 116.41 हजार मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई, केसीसी आदि का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ तैयारी शुरू कर दी है।
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि खरीफ फसलों में धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग, अरहर, तिल, कोदो, सावां, महुआ व मूंगफली की फसलें किसान करेंगे। कृषि विभाग को 3472.68 क्विटल बीज का लक्ष्य मिला है। किसानों को मोटे अनाज, दलहन, तिलहन की मिनी किट निशुल्क दी जाएंगी। जबकि धान आदि के प्रमाणित बीज खरीदने पर सरकार द्वारा अनुदान मिलेगा। इसमें 2,925 क्विंटल बीज उपलब्ध करा दिए हैं।
उर्वरकों की कमी भी नहीं होगी। सरकार ने यूरिया 26,855, डीएपी 6,272, एनपीके 2,220, एमओपी 290, एसएपी 72 मीट्रिन टन का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा नैनो (तरल) उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए यूरिया 500 एमएल की 25,700 शीशी और डीएपी 16,100 शीशी का लक्ष्य आवंटित किया है।
2,500 हेक्टेयर में फैलेगी धान की सुगंध
जिले में कुल 32,880 हेक्टेयर में धान की पैदावार की जाएगी। 2500 हेक्टेयर में सुगंधित धान किया जाएगा। इस प्रजाति के बीजों की मांग किसानों ने की थी। जबकि 17 हजार हेक्टेयर में शंकर धान और 13,380 हेक्टेयर में अन्य धान की प्रजाति की जाएगी। मक्का भी इस बार 1937 हेक्टेयर में करने की तैयारी है।
ये बीजों का लक्ष्य आवंटित
- मिलेट्स बीज मिनी किट 31.23 क्विंटल
- तिल मिनी किट 2 किग्रा के 280 पैकेट
- मूंगफली मिनीकिट 4 किग्रा के 25 पैकेट
- उड़द मिनीकिट 4 किग्रा के 277 पैकेट
- अरहर मिनीकिट 3 किग्रा के 45 पैकेट
केसीसी नवीन 26,859 नवीन व 60,475 नवीनीकरण
राजकीय नलकूप 409
कुल टेल 163
यह भी पढ़ेः नीट यूजी के इन questions ने किया छात्रों को परेशान, छात्रों ने लगाए कई आरोप
