लखीमपुर खीरी: मौसम बना राहत और आफत, किसानों की फसलें आंधी में बर्बाद
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः रविवार देर शाम आई तेज आंधी से फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं तेज बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। आंधी ने खड़ी फसलें गिरा दीं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
रविवार देर शाम हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ पर खेतों में खड़ी और कटी पड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आंधी से घरों और मकानों पर पड़े टिन शेड उड़ गए। बारिश से नगर में कई मोहल्लों की नालियां भरने से सड़क पर पानी बहने लगा, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।
कुकरा। तेज बारिश और धूल भरी आंधी से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिन लोगों के गेहूं गहाई का भूसा खेतों में पड़ा था, वर्षा से वह भीग गया है, जिससे ग्रामीणों के पशुओं को चारे की समस्या हो सकती है।
रोशननगर। क्षेत्र में रविवार को आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश से कुछ किसानों के गेहूं की फ़सल भीग गई। हालांकि कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से रविवार को अचानक मौसम बदलने, तेज आंधी के साथ बारिस हुई। तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान हुआ है।
आंधी के कारण बिजली सप्लाई बाधित रहने से लोगो को अंधेरे में गुजारा करना पड़ा। इस बारिस से गन्ने की फ़सल को लाभ हुआ है। वही खेतों में भूसा भीग गया। आंधी से रोशननगर, बाबरपुर, रामपुर, जनकपुर, परेली, जमुनहां, सौंखिया आदि कई गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो बैलों और युवक को ट्रक ने रौंदा...सड़क हादसे में तीनों की मौत
