रामपुर: नानकार रानी के नैया नदी जंगल में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत
मसवासी, अमृतविचार। क्षेत्र के नानकार रानी के जंगल में तेंदुए की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत हो गई है। वन विभाग को इस मामले की सूचना दी। वन विभाग ने तलाशने के लिए नैया नदी के जंगल में कांबिंग की है।
सोमवार को नानकार रानी के नैया नदी जंगल में तेंदुए की चहल कदमी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत बन गई। ग्रामीणों ने इस मामले में वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। वन दरोगा गौरव कुमार समेत कई अन्य वन कर्मचारियों ने जंगल में कांबिंग की। तेंदुए के पदचिह्न तलाश किए, लेकिन अभी तक तेंदुए की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। ग्रामीण अब खेतों पर भी जाने से कतरने लगे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे। इसी के तहत ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेतों की ओर काम करने के लिए जा रहे हैं। वन दरोगा गौरव कुमार ने बताया की आवश्यकता पड़ने पर तेंदुओं को पिंजरा लगाकर कैद किया जाएगा।
