Agra Encounter: मुठभेड़ में मारा गया शातिर बदमाश अमन, लूट के बाद की थी सर्राफा व्यवसायी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चार दिन पहले एक सर्राफा व्यवसायी के शोरूम में लूट के बाद उसकी हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी अमन को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि 2 मई को सिकंदरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी योगेश चौधरी की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में वांछित आरोपी अमन को गिरफ्तार कर पुलिस जब लूटे गए आभूषण बरामद कर रही थी तभी आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर पुलिस दल पर गोली चला दी। कुमार ने बताया कि पुलिस ने अमन को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस वारदात में अमन का भाई सुमित और एक अन्य साथी फारूक भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि फारूक फरार है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है जबकि सुमित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेः UP IPS Transfer: यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

 

संबंधित समाचार