Kanpur: एक साथ पांच जनाजे देख हर किसी की आंखें छलकीं, तीनों बेटियों के साथ माता-पिता चमड़ामंडी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज स्थित प्रेम नगर में आग की शिकार हुए परिवार के पांच लोगों का जनाजा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इनके जनाजे में शिरकत करने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

रविवार की रात में आग का शिकार हुए दानिश, उनकी पत्नी नाजमी सबा, बड़ी बेटी सारा, दूसरी बेटी सिमरा और तीसरी बेटी इनाया का एक साथ चमनगंज से जनाजा उठा तो परिवार की कई महिलाएं चीख पड़ी और बेहोश हो गईं। इस हृदयविदारक मंजर और परिवार के गम में शरीक होने के लिए आए हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सभी धर्म के लोगों की आंखें नम थीं। एक के पीछे एक चल रहे पांच जनाजे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 

प्रेम नगर, सीसामऊ, बजरिया समेत जिधर से ये जनाजे निकले, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी न खड़े होकर श्रद्धांजलि दी। छतों पर महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। भारी भीड़ को देखते हुए बड़ी ईदगाह में जनाजे की नमाज अदा की गई और फिर बकरमंडी स्थित बड़ी ईदगाह के सामने चमड़ा मंडी कब्रिस्तान में पांचों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान भारी फोर्स भी साथ रही।

यह भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: 80 साल के पिता को बचाने में सफल रहा दानिश, परिवार और खुद को न बचा सका, आग की चपेट में आकर जिंदगी हारा

 

संबंधित समाचार