बिजनौर: ईको और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत, पांच गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नजीबाबाद, अमृत विचार। भागूवाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। वालिया होटल तिराहे के पास तेज रफ्तार मारुति ईको और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी समीपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जब एक मारुति ईको हरिद्वार से एक शादी समारोह में शामिल होकर ग्राम बारमय खेड़ा, थाना उझानी, जनपद बदायूं लौट रही थी। इसी दौरान भागूवाला में वालिया होटल तिराहे के कट के पास मोटा महादेव की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार वैभव पुत्र दीपेंद्र और प्रियम पुत्र देवेंद्र, निवासी उमरा बुजुर्ग, थाना शिवाला कला, जनपद बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई।

मारुति ईको सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान दीपक पुत्र नत्थू (30 वर्ष), लोटन पुत्र करण सिंह (35 वर्ष), मनोज पुत्र रामगोपाल (27 वर्ष), ईसा चरण (60 वर्ष), और कृष पुत्र ईसा चरण (19 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार