लखीमपुर खीरी: सेना की जमीन किया अवैध कब्जा तो जेसीबी चलाकर हटाया गया

मैगलगंज, अमृत विचार। कस्बे में हाइवे किनारे कई साल से खाली पड़ी सेना की लोगों ने स्थाई व अस्थाई रूप से अवैध कब्जा कर लिया था। मंगलवार को पहुंचे सेना के अधिकारियों ने जेसीबी से अतिक्रमण गिरवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान दुकानदारों ने सेना के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है। हालांकि दुकानदारों के विरोध के चलते कार्रवाई रोक दी गई।
सेना की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए कस्बे में सुबह से पुलिस से लेकर सेना के अधिकारी पहुंचने लगे। मिलिट्री ग्राउंड के पास सेना के दो ट्रक आने से कब्जा करने वालों में खलबली मच गई। पीएसी, फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस बल की मौजदूगी में सेना के अधिकारी जतिन सक्सेना, मनमोहन एवं सर्वेश पटेल ने बताया कि कस्बे में हाइवे किनारे सेना की 12.37 एकड़ जमीन है। जिसमें से 1.66 एकड़ पर लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। कुछ लोगों ने पक्के मकान तक बना लिए हैं। सेना की अधिकारी प्रोमिला जायसवाल के निर्देश पर जमीन खाली कराई जा रही है।
अधिकारियों ने दुकानदारों को दो बजे तक का समय दिया था। समय सीमा बीतते ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दुकानें गिरा दी गईं। इस दौरान दुकानदारों ने अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। लकड़ी बाजार के दुकानदारों ने बताया कि उन लोगों ने तो केवल बल्लियों पर टीन डाल रखी है, जबकि कुछ लोगों ने तो पक्के मकान बना लिए हैं। मगर, अधिकारी मकान न गिरवाकर उनके टीन शेड गिरवाने पर आमादा है।
एसडीओ सेना जतिन सक्सेना ने बताया कि जमीन खाली करने के लिए सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है। मगर, लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसलिए जेसीबी चलवाई गई है। हालांकि व्यापारियों के विरोध पर कार्रवाई रोक दी गई है। व्यापारी तीन माह का समय मांग रहे हैं। इसके लिए व्यापारियों को लखनऊ कार्यालय पर आकर उच्चाधिकारियों से बात करनी होगी।