यूपी में बिजली गिरने और आंधी के कारण किसान दंपती समेत चार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सभी घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया, अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए

Four people including a farmer couple died:  यूपी के कई जिलों में सोमवार को आंधी-तूफान से जमकर तबाही मची। खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से मऊ में जहां किसान दंपती की मौत हो गई वहीं, झांसी में भी एक बुजुर्ग को जान चली गई। इसके अलावा दो अन्य की मौत झांसी व मऊ जिलों में हुई है। सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए।

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई के रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी रघुवर कुशवाहा अपनी भैसों को लेकर चराने के लिए खेतों की ओर गए थे। बेटे सुरेश कुमार ने बताया कि मौसम खराब हुआ तो वह भैंसों को घर लाने के लिए खड़े हुए। इसी दौरान आकाशीय बिजली खेत में गिर गई और पराली में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर पिता 85 प्रतिशत झुलस गए। बाद में उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

दूसरी घटना इसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाले 75 वर्षीय बृगभान राजपूत खेत पर बाजरा की रखवाली करने गए थे। तेज आंधी में एक पेड़ उनके सिर के ऊपर आ गिरा। बृगभान इलाज के लिए पहले बबीना सीएचसी लाया गया, जहां से झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं, मऊ जिले में आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान दंपती की जान चली गई। यह घटना हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा ठैचा ग्राम पंचायत के रेता पुरवा में हुई। ठैचा गांव निवासी कांता राजभर (55) ने तरबूज की फसल लगाई थी। वे हर रात की तरह अपनी पत्नी वालकेसिया देवी (53) के साथ खेत पर थे। रात में सोते समय मड़ई पर बिजली गिर गई। इससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। इसके अलावा, सोमवार शाम को सेहबरपुर के लालचंद राजभर भी बिजली की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- MI vs GT IPL : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की हालत खस्ता, गुजरात को दिया 156 रनों का लक्ष्य

संबंधित समाचार