शाहजहांपुर: शस्त्रागार भंडार से सरकारी पिस्टल मैगजीन समेत गायब...मामला खुला तो मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद थाना क्षेत्र के शस्त्रागार भंडार  से सरकारी पिस्टल, कारतूस समेत मैगजीन गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। सत्यापन के अधिकारियों और थाना प्रभारी को जानकारी हुई है। पिस्टल और मैगजीन गायब होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
 
गाजीपुर के गांव करीमुद्दीनपुर निवासी जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस लाइन के आर्मोरर मालखाना का त्रैमासिक करने आए। उनको सत्यापन के समय एक 9 एमएम पिस्टल, 10 कारतूस, एक मैगजीन कम मिले। आर्मोरर ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। तत्कालिन पुलिस अधिक्षक ने 03 फरवरी को सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया को जांच सौपी थी। 

हेड मोहर्रिर अगंने लाल पर राजकीय संपत्ति के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। उनकी लापरवाही से पिस्टल, कारतूस व मैगजीन गायब हो गई है। प्रभारी निरीक्षक ने हेड मोहर्रिर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार