प्रभारी मंत्री करते रहे समीक्षा, नगर निगम हो गया अतिक्रमण का शिकार, मुख्यालय के बाहर अवैध पार्किंग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। तीन वर्षों से राजधानी में जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व प्रभारी मंत्री लखनऊ सुरेश खन्ना लगातार समीक्षा बैठक करते रहे लेकिन समस्या कम नहीं हुई। नगर निगम पर अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी है वह खुद अतिक्रमण का शिकार है। 

news post  (8)

लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के आस-पास सड़क पर अवैध पार्किंग के साथ एसेसरीज बाजार जाम का मुख्य कारण है। इसके अलावा फुटपाथ से लेकर पार्क में चल रहे शर्मा चाय, दुर्गमा हाेटल और छोले कुल्चे की बरामदे और सड़क तक लगीं दुकानों से दिन भर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। 

news post  (9)

नगर निगम मुख्यालय से लेकर हजरतगंज कोतवाली तक सड़क पर चल रहा कार एसेसरीज कारोबार भी जाम के लिए जिम्मेदार है। लेकिन नगर निगम और पुलिस विभाग के जिम्मेदार इन पर कार्रवाई से बचते हैं। 

news post  (10)

जानकारी के अनुसार, इन व्यापारियों से अधिकारियों को प्रतिमाह मोटा नजराना पेश किया जाता है। इसलिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल एक या दो दिन अभियान चलाकर खानापूर्ति कर ली जाती है।

ये भी पढ़ें : नालों की सफाई बस हवा हवाई, बारिश में जलभराव की समस्या झेलेंगे शहरवासी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज