बलरामपुर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी ड्यूटी से गायब चिकित्सक, नोटिस हुआ जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी से गायब रहने वाले डिस्ट्रिक रेजिडेंसी प्रोग्राम (DRP) चिकित्सकों को अस्पताल प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। चिकित्सकों के गायब रहने के मामले को अमृत विचार ने प्रमुखता से उठाया था। 

खबर का संज्ञान लेकर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने डीआरपी डॉक्टरों की बैठक बुलाई। सभी विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में निदेशक ने स्पष्ट किया कि यदि कोई DRP डॉक्टर गैरहाजिर रहा तो उसकी अनुपस्थिति की सूचना संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दी जाएगी। प्रिंसिपल की सहमति के बाद कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में प्रत्येक पाली में दो DRP डॉक्टर की तैनाती की जाती है। यह डॉक्टर PG की पढ़ाई करते हैं। मेडिकल काॅलेज से डॉक्टर को तीन माह की ड्यूटी अस्पताल में लगाई जाती है। आरोप है इमरजेंसी में तैनात ज्यादातर DRP चिकित्सक ड्यूटी करने में लापरवाही बरत रहे थे। 

इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा था। ईएमओ के भरोसे मरीज रहते हैं। बदइंतजामी से नाराज EMO ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की थी। अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने बताया दो चिकित्सकों को चिन्हित कर नोटिस जारी की गई है।

ये भी पढ़ें : Mock Drill In UP : गृह मंत्रालय से UP के 17 जिले चिन्हित, मॉक ड्रिल आज, ब्लैक आउट होने पर बजेगा सायरन

संबंधित समाचार