ADMISSION 2025 : लखनऊ के इन सभी महिला कॉलेजों में प्रवेश शुरू, जानिए क्या है प्रक्रिया

ADMISSION 2025 : लखनऊ के इन सभी महिला कॉलेजों में प्रवेश शुरू, जानिए क्या है प्रक्रिया

-31 मई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं -ज्यादातर कॉलेजों में दाखिले 12वीं मेरिट के आधार पर होंगे

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के सभी महिला डिग्री कॉलेजों में पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ महाविद्यालयों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होगा। तो वहीं कुछ में 12वीं की मेरिट को आधार बनाया जाएगा। ज्यादातर महाविद्यालयों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है जबकि कुछ ऐसे भी महाविद्यालय हैं जिनकी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है लेकिन प्रवेश शुरू हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है।

राजधानी लखनऊ के प्रमुख गर्ल्स डिग्री कॉलेजों में अवध कॉलेज, आईटी कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, एपीसेन, खुनखुनजी महिला डिग्री कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय व करामत पीजी कॉलेज शामिल हैं। खुनखुन जी डिग्री कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी। सीयूईटी और लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा से जो छात्राएं वंचित रह जाती है उनके लिए महिला महाविद्यालयों में सुनहरा अवसर है। जहां पर दाखिले 12वीं के अंक के आधार पर या पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश हो रहा है।

ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रवेश वाले महाविद्यालय

अवध गर्ल्स कॉलेज व एपीसेन डिग्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। अभ्यर्थियों को कॉलेज की वेबसाइट पर दिए लिंक पर ही फॉर्म भरना होगा। जबकि आईटी कॉलेज और करामत हुसैन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में संचालित की जा रही है। महिला कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया सिर्फ ऑफलाइन है। छात्राएं यहां काउंटर से आवेदन फॉर्म ले सकती हैं। इसके अलावा आईटी कॉलेज में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिए जाएंगे तो वहीं बाकी सभी कॉलेजों में दाखिले का आधार 12वीं की मेरिट होगा। कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन में स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होगा।

कहां पर कितनी सीटें
कॉलेज वेबसाइट  ओवदन शुल्क अंतिम तिथि दाखिले पाठ्यक्रम
आईटी कॉलेज https://itcollege.ac.in/ 900 -800 रुपये निर्धारित नहीं प्रवेश परीक्षा से बीए, बीकॉम, बीएससी
अवध गर्ल्स कॉलेज http://agdc.ac.in/ 900 रुपये निर्धारित नहीं मेरिट के आधार बीए, बीकॉम, एमएम
महिला पीजी कॉलेज https://mahilavidyalaya.com/ 700 रुपये 31 मई  मेरिट के आधार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होमसाइंस
एपीसेन कॉलेज https://www.apsencollege.org/ 500 रुपये 31 मई  मेरिट के आधार बीए, बीकॉम, एमएम
करामत पीजी कॉलेज https://karamatgirlscollege.ac.in/ 500 रुपये 31 मई मेरिट के आधार बीए, बीकॉम, बीएससी

तीन महिला कॉलेज कम फीस में बेहतर पढ़ाई

1-खुनखुन जी कॉलेज- प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मिलने 21 मार्च से शुरू हो गए थे। आवेदन फार्म 500 रुपए का है। यहां पर बीए की 385, बीकॉम की 60 और एमए शिक्षा शास्त्र की 60 सीटें हैं। इस बार समाजशास्त्र परास्नातक कक्षाओं के लिए भी आवेदन लिए जा सकते हैं। स्नातक कक्षाओं के लिए वार्षिक शुल्क और परीक्षा शुल्क कुल 4 से 5 हजार रुपए है।

2-महिला महाविद्यालय- यहां पर भी बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एडमिशन लिया जाएगा। कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम नहीं है, जबकि स्नातक में प्रवेश के लिए 480 विज्ञान की सीटें हैं और कला वर्ग में करीब 800 सीटें हैं। कुल फीस करीब 4 से 5 हजार।

3-अवध महिला महाविद्यालय- स्नातक अंग्रेजी में कुल 60, राजनीति विज्ञान में 50, शिक्षा शास्त्र में 40, भूगोल में 40 सीटें हैं। बीए में कुल 400 जबकि बीकॉम में 240 सीटें हैं। शुल्क करीब 5 हजार है जो वार्षिक होने के साथ ही परीक्षा शुल्क भी है।

क्यों घट रही है छात्राओं की संख्या

छात्राओं का रुझान भी व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। परंपरागत बीए या एमए करने के बाद नौकरी के अवसर सीमित हो रहे हैं। व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ने के साथ कॉलेजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षा में एसाइनमेंट, प्रोजेक्ट आदि भी दे दिए गए हैं। राजधानी में कॉलेजों और विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ी है साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प भी उपलब्ध होने लगे हैं।

 ये भी पढ़ें : Mock Drill In UP : गृह मंत्रालय से UP के 17 जिले चिन्हित, मॉक ड्रिल आज, ब्लैक आउट होने पर बजेगा सायरन