सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा: आंधी के दौरान चलती कार पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बुधवार की रात तेज आंधी के दौरान चलती कार पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबे के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर तेज आंधी के दौरान एक चलती कार पर पेड़ गिर गया। 

इस हादसे में कार चालक जितेंद्र वर्मा (42) और ओम प्रकाश वर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

संबंधित समाचार