कासगंज: पहले बातों में उलझाया...फिर उचक्कों ने ग्रामीण के बैग से उड़ाए एक लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सोरों जी, अमृत विचार। एक ग्रामीण को दो उचक्कों ने बातों में उलझाकर उसके बैग से एक लाख रुपये निकाल लिए। ग्रामीण ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

सोरोंजी के ग्राम मानपुर नगरिया निवासी राजेश पुत्र गौरी शंकर 11 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे। उन्होंने बैंक से एक लाख रुपये निकाले और उन्हें गिनने के लिए वहीं बैठ गए। तभी दो उचक्के वहां पहुंचे और उनसे बात करने लगे। एक ने कहा कि उनके पास डेढ़ लाख रुपये हैं, उन्हें बैंक में जमा करा दें। उन्हें फार्म भरकर जमा करना नहीं आता है। वह उनसे काउंटर पर जमा करने की कहकर बाहर निकल आया। बाहर पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों ही फिर से उसके पास गए और रुपया बैंक में जमा कराने के लिए कहने लगे।

 इसी बीच दोनों में से किसी ने बैग से रुपये निकाल लिए। जैसे ही उसे इसकी जानकारी हुई तो वह वापस बैंक गया और सीसीटीवी कैमरा देखकर कार्रवाई की मांग की। इस पर मैनेजर ने कहा कि कैमरे खराब हैं पुलिस को घटना बताएं। चौकी पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो मामले की तहरीर सोरोंजी थाना पुलिस में दी गई। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है, मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार