लखनऊ: करोड़ों के फर्जीवाड़े में टाइम सिटी ग्रुप के डायरेक्टर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। टाइम सिटी मल्टी एस्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के डायरेक्टर को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन दिलाने और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। जालसाज के खिलाफ गुडंबा में दो, बाराबंकी में नौ और गोरखपुर में एक मामला दर्ज है।

इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी संतोष सिंह अंबेडकर नगर के जैतपुर है। पुलिस ने आरोपी को बेहटा फ्लाईओवर के पास से पकड़ा। आरोपी ने टाइम सिटी मल्टी एस्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी कंपनी खोलकर प्लाट दिलाने, एफडी, आरडी और अन्य तरह के निवेश में रुपये दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की।

19 नवंबर 2023 को महाराजगंज निवासी गंगा सागर यादव ने संतोष समेत 17 लोगों के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। संतोष के साथी पंकज कुमार पाठक को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित समाचार