Playoff Match : मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए राजधानी पहुंची RCB, 'करो या मरो' की स्थिति में लखनऊ की टीम
लखनऊ, अमृत विचार। दर्शकों को आईपीएल के जिस हाई वोल्टज मुकाबले का इंतजार है, वह राजधानी के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जायेगा। वहीं क्रिकेट प्रेमी आरसीबी के विराट कोहली के विराट शो को देखने के लिए काफी उत्साहित है। वहीं मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के खिलाड़ी बुधवार को राजधानी पहुंचे। यहां आरसीबी की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगी।
प्लेआफ में मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए LSG के सामने करो या मरो के अलावा कोई विकल्प नहीं है। LSG को हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा। क्रिकेट प्रेमियों की पहली पंसद बने विराट के फैंस इकाना स्टेडियम में आरसीबी के बैनर, पोस्टर और जर्सी से पटा नजर आयेगा।
LSG ने इकाना में बहाया पसीना
राजधानी पहुंच चुकी LSG की टीम ने बुधवार को इकाना स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। शुक्रवार को होने वाले मैच में टीम के सामने करो या मरो की स्थिति बनी है।
4.jpg)
प्लेआफ में दावेदारी पेश करने के लिए उसे शुक्रवार को RCB के खिलाफ हर हाल मे जीत दर्ज करनी होगी। अभ्यास के दौरान बल्लेबाजो ने कई लंबे छक्के भी लगाए। वहीं गेंदबाजों ने बॉलिंग कर अपनी धार को चेक किया।
ये भी पढ़े : पंड्या, नेहरा ने किया IPL आचार संहिता का उल्लंघन, मैच फीस का लगा 25 % जुर्माना
