कानपुर में शोहदे से तंग मेडिकल छात्रा ने छोड़ा काॅलेज: अकेले में मिलने की दे रहा था धमकी, एडिट फोटो की वायरल

कानपुर में शोहदे से तंग मेडिकल छात्रा ने छोड़ा काॅलेज: अकेले में मिलने की दे रहा था धमकी, एडिट फोटो की वायरल

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में किराए पर रह रही मेडिकल छात्रा को अकेले में मिलने का दबाव बनाकर शोहदा एसिड फेंकने व दुष्कर्म की धमकियां दे रहा था। मोबाइल नंबर ब्लाक करने पर शोहदे ने छात्रा की फेक आईडी बना ली और उसकी फोटो को एडिट कर उन्हें रिश्तेदार व दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर दिया। जिससे आहत छात्रा ने कालेज जाना छोड़ दिया। पीड़िता ने शोहदे के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मूलरूप से उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र निवासी युवती कल्याणपुर आवास विकास में किराए पर रहकर एक निजी मेडिकल कालेज से बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा के अनुसार बीते एक माह से एक युवक उन्हें फोन कर मिलने के लिए दबाव बना रहा है। विरोध करने पर उसे एसिड से नहलाने व दुष्कर्म कर शव झाड़ियों में फेंकने की धमकियां भी दे रहा था। जिससे तंग आकर छात्रा ने उसका नंबर ब्लाॅक कर दिया। 

आरोप है कि इसपर भड़के शोहदे ने इंस्टाग्राम पर छात्रा के नाम से दो फेक आईडी बनाईं। उसकी फोटो एडिट कर छात्रा के दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज दी। छात्रा की एडिट की हुई न्यूड फोटो को अश्लील गानों के साथ स्टोरी पर लगा दिया। जिससे शर्मिंदगी का सामना कर रही छात्रा ने कालेज जाना भी छोड़ दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 10 लाख के जेवर चोरी: व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर उठाये सवाल...