हवाई दुर्घटना की पुरानी तस्वीर दिखाकर भारत का दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान, PIB फैक्टचेक में सच आया सामने
नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर किए गए दावों को खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने ‘झूठ और व्यापक दुष्प्रचार’ फैलाने के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े तथ्यों को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर पेश करने के साथ ही भ्रामक और मनगढ़ंत कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।
PIBFactCheck की पोस्ट में कहा गया कि पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल भारतीय वायुसेना IAF विमानों की दुर्घटनाओं की पुरानी तस्वीरें साझा करके दावा कर रहे हैं कि इन विमानों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने मार गिराया।
‘पीआईबी फैक्टचेक’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थित ‘हैंडल’ द्वारा साझा की गई पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें।’ कथित लड़ाकू जेट विमान संघर्ष के बारे में पाकिस्तान समर्थित हैंडल पर किए गए पोस्ट का जिक्र करते हुए फैक्टचेक ने कहा, ‘साझा किया जा रहा वीडियो फरवरी 2025 का है, जब ग्वालियर में शिवपुरी के पास वायु सेना का एक ‘मिराज 2000’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना एक नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान हुई थी।’’
अधिकारियों ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की सोची समझी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने लोगों का ध्यान भटकाने और अपने खिलाफ बन रही धारणाओं को नियंत्रित करने के इरादे से ‘झूठे, मनगढंत और भ्रामक सूचनाओं का दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया है’।
फैक्ट चेक में खुल गई पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल और यहां तक कि प्रभावशाली राजनीतिक शख्सितयतें जानबूझकर चमत्कारिक सैन्य जीत और साहसिक प्रतिशोध की कहानियों वाली गलत सूचनाएं फैला रही हैं, जिनका वास्तव में कोई अस्तित्व ही नहीं है। अधिकारियों ने कहा, ‘उनका लक्ष्य स्पष्ट है कि इतनी तेजी से और अधिक से अधिक संख्या में भ्रामक सूचना को फैलाया जाए कि सही और गलत में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाए। यह केवल गलत सूचना नहीं है, बल्कि यह पहले से सुनियोजित, समन्वित अभियान है जिसे वास्तविकता को तोड़ने मरोड़ने, जनता को गुमराह करने और क्षेत्र में धारणाओं को प्रभावित करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।’
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया। ‘फैक्ट चेक’ में पाया कि तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में एक ‘Mig-21’ की दुर्घटना की थी, जिसका वर्तमान घटनाओं से कोई संबंध नहीं था। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बेबुनियाद दावा भी किया कि हाल में सैन्य हमलों के दौरान भारतीय सैनिकों को पकड़ लिया गया। इस बयान को बाद में वापस ले लिया गया ।
ये भी पढ़े : पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार का दावा- ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तानी NSA ने अजीत डोभाल से की बात
