Teacher suspended : शिक्षिका को पत्र लिखने वाला शिक्षक निलंबित, हस्ताक्षर रहित पत्र में की गई थी अमर्यादित टिप्पणी
Teacher suspended in Barabanki: दूसरे विद्यालय में तैनात एक महिला शिक्षिका को अशोभनीय पत्र लिखने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। हस्ताक्षर रहित इस पत्र में बहुत ही खराब भाषा का प्रयोग किया गया था। बीईओ की जांच में राइटिंग मिलान के बाद शिक्षक दोषी मिला। जांच रिपोर्ट मिलते ही बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की।
प्रकरण कुछ यूं है कि विकास खंड त्रिवेदीगंज के एक स्कूल में तैनात शिक्षिका को एक हस्ताक्षर रहित पत्र मिला। जिसमें बेहद खराब शब्दों का प्रयोग करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की गई। यह पत्र खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद को उपलब्ध कराया गया। बीएसए तक जानकारी पहुंची तो उन्होने जांच के निर्देश दिए। गत 5 मई को बीईओ ने अपनी जांच आख्या बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी। गत बुधवार को जारी आदेश के तहत आरोपी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय दहिला में तैनात सहायक अध्यापक हेमंत कुमार को निलंबित कर दिया गया।
शिक्षक को बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। बताया जाता है कि पत्र मिलने के साथ ही शक की सुई निलंबित अध्यापक की ओर गई, राइटिंग का मिलान करते ही सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। इस मामले को लेकर विभाग में चर्चा का माहौल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोप की पुष्टि के बाद शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : कलेक्ट्रेट में डीएम का औचक निरीक्षण, 17 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटा वेतन
