लखीमपुर खीरी : अनियंत्रित कार पलटने से चालक सहित दो की मौत और दो घायल
मृतक गुजरात के निवासी थे और शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
उचौलिया, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे से शाहाबाद मार्ग पर ग्राम सोनौआ के करीब बुधवार की देर शाम अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतक गुजरात प्रांत के रहने वाले हैं।
हरदोई जिले के थाना मझिला के गांव कंधरापुर में दोस्तों के साथ बारात में शामिल होने के लिए चार साथी अर्टिगा कार से पहुंचे थे। कंधरापुर निवासी राजीव सिंह व सूरज सिंह अपने साथी राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला दिल्ली मोहरा, बलसाड गुजरात व नीतीश राजपूत निवासी पिपादरा जीआईडीसी जिला सूरत गुजरात के साथ गांव से शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव हेतमपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी सोनौआ गन्ना क्रय केंद्र के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाईं में गिर गई। बताते हैं कि इस दौरान चालक राजेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी नीतीश ने इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में कंधरापुर निवासीगण राजीव सिंह व सूरज सिंह भी घायल हो गए है। सभी साथी एक दिन पूर्व मंगलवार को मऊ जनपद में एक शादी समारोह में होकर वापस कंधरापुर लौटे थे। बुधवार की शाम को चारों लोग राजीव की फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना के बाद घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही सभी के परिजन को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : हद है, एक पॉइंट से एंट्री, दूसरे पर चालान, यह है यातायात की व्यवस्था
