कासगंज : हद है, एक पॉइंट से एंट्री, दूसरे पर चालान, यह है यातायात की व्यवस्था
जिम्मेदार लगा रहे यातायात प्रबंधन पर ग्रहण, भारी वाहनों की एंट्री से सर्कुलर रोड पर लगता है जाम
कासगंज, अमृत विचार। सुरक्षित यातायात व्यवस्था से शहर के सरकूलर मार्ग को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री की व्यवस्था लागू की है। बैरियर रखवा कर यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, वही मनमानी कर रहे हैं। बाहरी पॉइंट से भारी बहनों को पहले तो नगर में प्रवेश कराया जाता है और फिर नगर के अंदर के पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों को कानून समझा कर चालान की चेतावनी देते हैं, प्रतिदिन की इस व्यवस्था से नो एंट्री का मखौल बनकर रह गया है।
नो एंट्री में प्रवेश के बाद सर्वाधिक वाहनों का बिलराम गेट और नदरई प्वाइंट पर होते हैं चालान
इन्हे रोकने के लिए राजकोल्ड स्टोर, नदरई, सौरभ ढावा पर बैरियर लगाकर प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां यातायात पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है, कि सुबह नो बजे से रात आठ बजे तक भारी बाहनो की एंट्री बंद है। साथ ही जिम्मेदारो को जिम्मेदारी दी गई है कि वह भारी वाहनो को सही रूट समझा कर वापस भेजें। लेकिन भारी प्वाइंट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी वाहनो को आसानी से नो एंट्री वाले मार्ग में जाने देते हैं। व्यवस्थाओं से अनजान दूसरे जिलों के चालक जब प्रतिबंधित मार्ग पर पहुंचते हैं, तो आगे नदरई गेट और बिलराम गेट बैरियर पर तैनात पुलिस उनका चालान करत देती है, हालांकि कई बार चेतावनी देकर छोड़ देती है।
यदि कोई भी वहां प्रतिबंधित समय में नगर के अंदर से होकर गुजरता है, तो उसके आने के रूट पर पड़ने वाले बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। - आंचल चौहान, सीओ कासगंज।
ये भी पढ़ें - कासगंज: शादी में गए युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
