Chitrakoot: सड़क हादसे में रिटायर्ड एएसआई की मौत, पत्नी गंभीर, कार से कर्वी जा रहे थे, आगे चल रही बस से टकराए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

भरतकूप (चित्रकूट), अमृत विचार। भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और पीछे चल रही कार उससे भिड़ गई। 

जानकारी के अनुसार चौकी दफाई जिला कोरिया छत्तीसगढ़ निवासी रामबाबू दोहरे पुत्र भगवान दोहरे अपनी कार से किसी काम से कर्वी आ रहे थे। कार में उनके साथ उनकी पत्नी केसर दोहरे भी थीं। दोपहर करीब दो बजे रमपुरवा गांव के पास अचानक आगे चल रही एक बस के चालक ने बिना किसी संकेत के ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रही कार बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने दंपती को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई। भरतकूप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रामबाबू दोहरे छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे किसी कार्य से कर्वी की ओर आए हुए थे। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: तीन घरों में लगी आग, 10 लाख रुपये का नुकसान, ग्रामीणों ने पाया काबू, बोले- सूचना के बावजूद नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

 

संबंधित समाचार