बरेली: सब-वे निर्माण के लिए पावर ब्लॉक, कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर मंडल के कासगंज-बधारीकलां रेल खंड स्थित समपार पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) के निर्माण के लिए प्रोटेक्शन प्लेट की लॉचिंग का कार्य 9, 10 एवं 11 मई को किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रत्येक दिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक 2 घंटे का ट्रैफिक और पाॅवर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।

कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी 55311 को 9, 10 और 11 मई को कासगंज सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यानी यह ट्रेन कासगंज से कासगंज सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी 55343 को इन तीनों दिनों में बधारीकलां स्टेशन पर 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

वहीं, आगरा कैंट से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली 13168 एक्सप्रेस तथा बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 20921 को 10 मई को मारहरा स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रोका जाएगा।

इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले समय-सारणी की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचें।

विशेष गाड़ी का लखीमपुर में रहेगा ठहराव
बरेली: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी सिटी-लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 05029/05030 का लखीमपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

वाराणसी सिटी से 28 जून तक चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर दोपहर 01:45 बजे पहुंचेगी और 01:47 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं, लालकुआं से 29 जून तक चलने वाली 05030 लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर शाम 04:12 बजे पहुंचेगी और 04:14 बजे रवाना होगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश...बरेली की मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार