Gonda : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 को लगी गोली, तीन गिरफ्तार
गोंडा, अमृत विचार। गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज में बृहस्पतिवार की रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर गांव में 24 अप्रैल की रात हुई डकैती व युवक की हत्या की वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश में SOG समेत पुलिस की तीन टीमें जुटी थी। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।
1.jpg)
घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
1.jpg)
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पास से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा, कारतूस ,सोने चांदी के जेवर व बाइक बरामद किया है।
ये भी पढ़े : Gonda News : पूर्वजों से मिलने मनकापुर पहुंचे फिजी देश के डिप्टी उच्चायुक्त
