मुख्यमंत्री योगी की घोषणा, UP में बनेगा Gem And Jewelers पार्क, कहा- दु:साहस को मिनटों में चकनाचूर करती है यूपी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में जेम एंड ज्वैलर्स पार्क बनाने का एलान किया। उन्होंने इसके लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन से एक विस्तृत रोडमैप मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है। अपराध और माफिया मुक्त प्रदेश बन चुका है। सबको पता है कि दु:साहसियों के दु:साहस को यूपी पुलिस मिनटों में चकनाचूर कर देती है।

गुरुवार को लखनऊ के एक में आयोजित इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इबजा) के कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने जेम्स एंड ज्वैलर्स पार्क की स्थापना का आह्वान करते हुए इसे यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने इबजा से एक ऐसा मॉडल तैयार करने का आग्रह किया, जिसमें डिजाइन, तकनीक, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, सप्लाई चेन और निर्यात को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि यूपी 25 करोड़ की आबादी वाला विशाल राज्य है और आसपास के क्षेत्रों को जोड़कर यह 30 करोड़ लोगों के व्यापार, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरतों को पूरा करता है। योगी ने कहा कि इस बाजार का लाभ उठाने के लिए आधुनिक दृष्टिकोण अपनाना होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, इबजा के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र मेहता, नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी, डायरेक्टर सुमित रस्तोगी, अजय रस्तोगी, अजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, उमेश पाटिल सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं व्यापारी मौजूद रहे।
इनसेट

व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी कैमरे जरूरी

योगी ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी कैमरों का उपयोग बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले डीवीआर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते थे, लेकिन अब बिना डीवीआर वाले आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस तकनीक ने बड़ी घटनाओं का त्वरित अनावरण संभव बनाया है।

यूपी पुलिस किसी भी अपराधी के दुस्साहस को मिनटों में चकनाचूर कर सकती है। योगी ने जेम एंड ज्वैलरी से जुड़े व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सरकार हर कदम पर आपके साथ है। यूपी की आथिर्क प्रगति का आंकड़ा पेश करते हुए जेम्स एंड ज्वैलर्स उद्योग की भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र किया।

 

ये भी पढ़े : बृजनन्दन राजू को मिला साहित्य गौरव सम्मान

 

संबंधित समाचार