वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहा कानपुर का परिवार ब्लैक आउट में फंसा, परिजन चिंतित, बोले- हर घंटे ले रहे हालचाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू में वैष्णो माता के दर्शन करने गया शहर का परिवार ब्लैक आउट में फंस गया। गुरुवार को चढ़ाई से उतरते समय अचानक यात्रा मार्ग की लाइटें बंद कर दी गई। श्रद्धालुओं ने मोबाइल से रोशनी की तो जवानों ने लाइट बंद करने को कहा। पाकिस्तान से बढ़ी तल्खी के कारण जम्मू प्रशासन ब्लैक आउट का पालन करा रहा है। 

नवाबगंज के विष्णुपुरी निवासी रितेश अग्रवाल की चौक में स्टेशनरी का कारोबार है। उनके बड़े भाई मुकेश अग्रवाल चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया रितेश अपनी पत्नी चारू व दोनों बच्चों कान्हा और कुश के साथ छह मई को वैष्णो देवी माता के दर्शन करने गए थे। गुरुवार को वह वापसी कर रहे हैं और यात्रा मार्ग में हैं। उन्होंने कुशलता बताने के लिए फोन किया तब जानकारी दी कि जम्मू प्रशासन ने यात्रा मार्ग और मंदिरों में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया है। दुकानों को बंद करा दिया गया है। 

ब्लैक आउट के कारण भीड़ एकदम गायब है। माता के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु एक साथ टोली बनाकर उतर रहे हैं। अंधेरा होने के कारण लोगों ने मोबाइल से रोशनी की तो यात्रा मार्ग में खड़े सेना के जवानों ने तत्काल रोशनी बंद करा दी। कहा, अंधेरे में ही यात्रा पूरी करें। सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। मुकेश के अनुसार भाई ने बताया कि यात्रा मार्ग में सन्नाटा है। जिससे लोग डर रहे हैं। अचानक भीड़ गायब हो गई है। पूरे मार्ग में जवान ही दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रितेश दरवार से कटरा जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर उनकी वापसी की ट्रेन है। हालात को देखते हुए हर घंटे हालचाल ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, गोविंदपुरी, पनकी में टिकट वितरक होंगे नियुक्त, यहां जानें... कैसे डाउनलोड करें आवेदन फार्म

 

संबंधित समाचार