‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बढ़ा देश का सामूहिक मनोबल: आरएसएस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के क्रूर हत्याकांड के बाद राष्ट्र की गरिमा बहाल करने और सामूहिक मनोबल बढ़ाने वाला ‘निर्णायक कदम’ बताते हुए शुक्रवार को इसकी सराहना की तथा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ त्वरित और मजबूत प्रतिक्रिया के लिए केंद्र और सशस्त्र बलों की सराहना की। 

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया कि सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने पीड़ित परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई ने पूरे देश का आत्म-सम्मान और मनोबल बढ़ाया है। 

आरएसएस ने आतंकवादियों के खिलाफ जारी सैन्य अभियानों के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे और सहायता प्रणालियों पर हमला करना भारत की सुरक्षा के लिए ‘आवश्यक और अपरिहार्य’ था। उसने कहा कि राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में, पूरा देश भावना और कार्रवाई में सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। 

संगठन ने सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किये गये बर्बर हमलों की भी निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। आरएसएस ने सभी नागरिकों से सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने और राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सतर्क रहने की अपील की। ​​

बयान में कहा गया, “अपने पवित्र नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सामाजिक एकता को बाधित करने वाली कोई भी साजिश सफल न हो।” संगठन ने इस महत्वपूर्ण समय में जनता के सहयोग का आह्वान करते हुए नागरिकों से हर संभव तरीके से सशस्त्र बलों और नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए तैयार रहने और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाये रखने के लिए एक साथ खड़े होने का आग्रह किया।  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई 
भारत-बंगलादेश संबंधों में नया तनाव: ढाका में भारतीय उच्चायोग को बम धमकी, वीजा केन्द्र को किया अस्थायी तौर पर बंद