ICAI CA ने ‘इंटरमीडिएट’ की ‘फाइनल’ परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का एलान
नई दिल्ली। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी ‘फाइनल’, ‘इंटरमीडिएट’ और ‘पोस्ट क्वालिफिकेशन’ INTT ATपरीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ICAI ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि "देश में तनावपूर्ण हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। और संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय पर की जाएगी।
एक अधिकारी ने कहा कि 55,666 छात्रों को अंतिम जबकि 1,02,378 छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा देनी थी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, कि देश में सुरक्षा स्थिति के कारण, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन पाठ्यक्रम परीक्षा इंटरनेशनल टैक्सेशन - असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) मई 2025 की शेष परीक्षाएं 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं।
CA Final GroupI की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई होनी थी जबकि Group II की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को होनी थी इसी के साथ ICAI CA इंटरमीडिएट ग्रुप I की परीक्षा 3 मई से 7 मई को होनी थी और Group II की परीक्षा 9, 11 और 14 मई को होने वाली थी जो की अब स्थगित कर दी गयी हैं।
ये भी पढ़े : CUET की आ गई डेट: 13 मई से 3 जून तक होंगी परीक्षाएं, NTA ने जारी की इंटीमेशन स्लिप
