CUET की आ गई डेट: 13 मई से 3 जून तक होंगी परीक्षाएं, NTA ने जारी की इंटीमेशन स्लिप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। कॉमन यूनिवसिर्टी एन्ट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी- 2025 की संशोधित परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। एनटीए ने पहले परीक्षा की तिथियां आठ मई से 1 जून तक घोषित की गई थी, लेकिन अब नई तिथि की घोषणा की गई है जो कि 13 मई से 3 जून तक होगा। देश के 250 से अधिक विश्वविद्यालय और संस्थानों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन होगा।

एनटीए ने इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है। सीयूईटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और कुछ विषयों के लिए पेन-पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा केंद्र अन्य शहरों में भेजे जाने से छात्र और उनके अभिभावक परेशान है। कारण कि छात्रों को तीन प्रश्नपत्र अलग-अलग तिथियों में देने होंगे।

परीक्षा 13 भाषाओं में 37 विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षण (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए होगी। प्रत्येक पाली 60 मिनट की होगी, जो पहले 45 मिनट की होती थी। पहले इसमें चयन के लिए 61 विषय थे, जो कि इस बार 37 विषय ही है। उम्मीदवार अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न एनसीईआरटी सिलेबस से होंगे।

प्रश्न पत्र में 50 सवाल होंगे, इनमें से चयन करने का विकल्प नहीं मिलेगा और सभी प्रश्नों को हल करना होगा। सीयूईटी के माध्यम से लखनऊ बीबीएयू, डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश होंगे। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू, जामिया मिलिया समेत तमाम नामी संस्थानों में होंगे।

ये भी पढ़े : Playoff Match : मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए राजधानी पहुंची RCB, 'करो या मरो' की स्थिति में लखनऊ की टीम

संबंधित समाचार