फिरोजाबाद : खाली प्लाट में चाचा-भतीजे की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अमृत विचार : फिरोजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के तहत शुक्रवार को सुबह खाली प्लाट में चाचा-भतीजे का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के तहत आज सुबह मजार के पास खाली प्लाट में लोगों ने दो लोगों के शवों को देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और एस पी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आवश्यक छानबीन और वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में अखिलेश भदौरिया ने बताया है कि मौके पर मोटरसाइकिल खाली ग्लास ,नींबू और शराब के खाली पाउच मिले हैं।
फिलहाल माना जा रहा है इसी विषैले पदार्थ की वजह से दोनो की मौत हुई है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पुलिस द्वारा छानबीन कर परिजनों को सूचना दे दी गई हे। मृतकों की पहचान रामनाथ तथा पूरन सिंह निवासी नगला गोकुल थाना जसराना के रूप में की गयी ,जो आपस में चाचा भतीजे बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
