बलरामपुर : आरक्षी ने डीजीपी से मांगी भारत -पाक युद्ध में शामिल होने की अनुमति
बलरामपुर : आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत द्वारा पाक में चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पुलिस के जवानों का देश प्रेम भी हिलोरें मारने लगा है। तुलसीपुर थाने में तैनात आरक्षी रितेश सिंह ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर इस युद्ध में शामिल होने की अनुमति मांगी है।
डीजीपी को लिखे गए पत्र में रितेश सिंह ने कहा है कि मुझे इंसास, एसएलआर, एके-47 व अन्य राइफल चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त है। मेरी भी प्रबल इच्छा थी कि सेना में अपनी सेवाएं दूं। बताया कि उनके भाई नितेश सिंह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रितेश सिंह का कहना है कि उन्हें भी राष्ट्र प्रेम में भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर दिया जाए।
उनकी यह प्रबल इच्छा भी है कि वह सेवा में शामिल होकर देश के लिए अपना योगदान कर सकें। रितेश सिंह का यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है लोग उनके राष्ट्र प्रेम के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। रितेश सिंह का यह कदम युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने में कारगर साबित होगा।
यह भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान तनाव: पंजाब के बठिंडा और होशियारपुर में मिला धातु का मलबा, ग्रामीणों में दहशत
