बाराबंकी: पैर फिसले में गोमती नदी में डूबा युवक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

औसानेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आया था परिवार

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव निवासी राम मिलन रावत (30) की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। वह बाबा औसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए आया था। राम मिलन अपनी पत्नी अनीता (26), साले सुरेंद्र, सरहज अर्चना और मामा अमर के साथ मंदिर आया था।

9

दोपहर करीब 2 बजे वह अपने साले और मामा के साथ गोमती नदी के स्नान घाट पर नहा रहा था। साले और मामा नहाकर बाहर आ गए, लेकिन राम मिलन बाहर नहीं आया। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची।

गोताखोरों की व्यवस्था न होने के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। ग्राम प्रधान सुनील कुमार वर्मा और पंचायत सचिव पवन कुमार गौतम की मदद से स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5 बजे स्नान घाट से लगभग 8 मीटर दूर राम मिलन का शव मिला।

एसडीएम और कोतवाली प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय मृतक शराब के नशे में था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार