रामपुर: नदी में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों ने अगले दिन बरामद किया शव

रामपुर, अमृत विचार: शुक्रवार शाम को दोस्त के साथ नदी में नहाने गया युवक डूब गया था। शनिवार सुबह गोताखोरों ने उसका शव तलाश लिया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर के पास से गुजर रही पीलाखार नदी में शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवक, जो अलग-अलग अपने रिश्तेदारों के यहाँ आए थे, शुक्रवार को पीलाखार नदी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों युवक डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने जिला संभल से आए 24 वर्षीय रोहित को डूबने से बचा लिया।
वहीं, ग्राम गंगेश्वरी, तहसील हसनपुर, जिला अमरोहा निवासी महीपाल के 21 वर्षीय पुत्र नीरज, जो गांव निवासी राजकुमार के यहां शादी समारोह में आया था, डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुरादाबाद से गोताखोरों को बुलाया गया। शनिवार सुबह गोताखोरों ने नदी में युवक के शव को तलाश कर निकाला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: पंचायत के दौरान ग्रामीण से मारपीट, जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप