रामपुर: पंचायत के दौरान ग्रामीण से मारपीट, जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप
टांडा, अमृत विचार: टांडा में पंचायत के दौरान पिता-पुत्रों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप है। पीड़ित ने सीओ स्वार से शिकायत की। सीओ के आदेश पर टांडा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब मामले की जांच की जा रही है।
मुरादाबाद निवासी निशांत अग्रवाल ने फखरुल इस्लाम निवासी भव्वलपुरी, टांडा से वर्ष 2023 में ग्राम सेढ़ू का मझरा में लगभग 18 बीघा गड्ढों वाली भूमि खरीदी थी। खरीदार द्वारा भूमि को समतल कराने के बाद फखरुल इस्लाम रजिस्ट्री में टालमटोल कर रहे थे। इसी मुद्दे को लेकर 4 अप्रैल 2025 को नगर के सदर बाजार में एक पंचायत आयोजित की गई थी।
आरोप है कि पंचायत के दौरान फखरुल इस्लाम, उनके पुत्रों और रिश्तेदारों ने मुरादाबाद निवासी व्यापारी व भूमि के खरीदार निशांत अग्रवाल के ग्राम सेढ़ू का मझरा निवासी प्रतिनिधि अरविंद के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।
विरोध करने पर लाठी-डंडों और तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। पहले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। इसके बाद पीड़ित ने सीओ स्वार से शिकायत की, जिसके बाद सीओ ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- रामपुर में दर्दनाक हादसा, विदेशी महिला की गई जान
